राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों के सबंध मे रामाविका मिला अधिकारियों ने की बैठक

रामाविका मिला कानपुर ।भारत के राष्टपति रामनाथ कोविंद के दिनांक 30नवम्बर,2019 को जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की . तैयारियों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त डा०सुधीर एम0 बोबडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होनें राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के लिये रूट मैप तैयार कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने के संबंध में संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कार्यक्रम स्थलों में हैलीपेडों सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ समस्त समुचित व्यवस्थायें एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने के निर्देश पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दियें। बैठक में उन्होनें कार्यक्रम स्थलों पर जाने के लिये हवाई एवं सडक मार्गों के संबध में विमर्श करते हुये सडक मार्ग पर आवश्यक बैरीकेडिंग एवं अन्य यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित रखने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें फ्लीट हेतु वाहनों की समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा ठहरने हेतु कक्षों की समुचित व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश आर0टी0ओ0 सहित संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें जिला प्रशासन के साथ पी०एस०आई०टी एंव छत्रपति शाहजी महाराज विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं नगर आयुक्त को समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीजी प्रेम प्रकाश,आई0जी0 मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव सहित नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, सेना के अमिता भ तथा अपर जिलाधिकारी,नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित, संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।